
आज हमारी महान, ईमानदार, निष्ठावान और मेहनती कांग्रेस पार्टी सदस्य श्रीमती जया शुक्ला ने हमें एक महान दिन की याद दिला दी – एक महान व्यक्तित्व और सभी के लिए प्रेरणास्रोत – महान 14वें दलाई लामा, जो अब 88 वर्ष के हैं, को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, उनका जन्म 6 जुलाई 1935 को हुआ था। .भगवान उन्हें लंबा और स्वस्थ जीवन प्रदान करें ताकि वे लोगों को जीने का सही रास्ता दिखा सकें। मैं उनकी एक प्रशंसक हूं और मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ उनसे मिलने का दिल्ली एयरपोर्ट पर जब मैं लुफ्त हंसना एयरलाइंस में कार्यरत थी और वह जर्मनी से दिल्ली आए थे मैं समस्त कांग्रेस पार्टी और हमारे लीडर्स की तरफ से दलाई लामा जी को उनके 88 जन्मदिन की हार्दिक बधाई देती हूं

रिगार्ड्स
एंड बेस्ट विशेस शानवी पोसवाल ग्रैंड डॉटर ऑफ
उस समय लुफ्थांसा एयरलाइंस के साथ 🙏🏻श्रीमती सोनिया गांधीजी, श्री राहुल गांधीजी, श्रीमती प्रियंकागांधीजी, श्री मल्लिकार्जुन खड़गेजी और सभी सम्मानित नेताओं और कार्यकर्ताओं और समर्थकों के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस पार्टी की ओर से उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं 🙏🏻दुनिया को एक महान व्यक्तित्व की जरूरत है
हार्दिक सादर एवं शुभकामनाएं🙏🏻
सानवी पोसवाल
पोती स्वर्गीय श्री रामचन्द्र विकल (लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, स्वतंत्रता सेनानी, विधायक)