उत्तराखंड में इन दिनों मौसम खराब बना हुआ है। पहाड़ों की रानी मसूरी में भी पिछले दो सप्ताह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। शुक्रवार रात को बारिश रुकी तो मसूरी से दून घाटी का अद्भुत नजारा दिखा। पहाड़ी से नीचे देखने पर ऐसा लग रहा मानो तारे जमीन आ गए हों।
मसूरी से दून घाटी का यह दृश्य हर किसी को अपनी और आकर्षित कर रहा था। बारिश थमने के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक मालरोड घूमने निकले। इस दौरान घाटी का नजारा देख सैलानी खुश नजर आए।
उत्तराखंड के कुछ जिलों में आज (शनिवार) कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आठ जुलाई को प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आठ जुलाई को कुछ मैदानी और कुछ पर्वतीय इलाकों के जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ बारिश होने के आसार हैं। अगले तीन दिनों तक प्रदेश भर के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।