
बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते रेलवे के मुरादाबाद मंडल मुख्यालय की ओर से देहरादून जिले से चलने वाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें दून-अमृतसर एक्सप्रेस, हेमकुंड एक्सप्रेस और बाड़मेर एक्सप्रेस शामिल हैं।
देहरादून स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया, रविवार को देहरादून से अमृतसर के लिए चलने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया गया। यह ट्रेन शाम सात बजकर पांच मिनट पर देहरादून से अमृतसर के लिए रवाना होती है। बारिश के चलते रूट के कई जगहों पर पानी भर गया है। जबकि इस ट्रेन को कुछ नदियों और पुल से भी होकर गुजरना पड़ता है। बारिश के चलते नदियों का जलस्तर पर भी बढ़ गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन को रद्द किया गया।
उधर, ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक एसके शर्मा ने बताया कि अंबाला के नजदीक रेलवे ट्रैक पर पानी आने के कारण अग्रिम आदेशों तक हेमकुंड एक्सप्रेस और बाड़मेर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। उन्होंने बताया कि हेमकुंड एक्सप्रेस कटरा से यहां सुबह 8:30 बजे पहुंचती है, जबकि शाम को 5:20 बजे कटरा को रवाना होती है। वहीं, बाड़मेर एक्सप्रेस सुबह 9:40 बजे ऋषिकेश पहुंचती है और देर शाम 7:25 बजे बाड़मेर के लिए रवाना होती है।