देहरादून-जल संस्थान में 25 पंप हाउसों में प्रकाश व्यवस्था को शासन से मिली 96500 की धनराशि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से कागजों में ही ठिकाने लगा दी गई! मामले का खुलासा होने पर विभागीय स्तर पर जांच भी की गई! इतना ही नहीं जांच का स्वांग रचने के बाद सहायक अभियंता ने दोषियों को क्लीन चिट भी दे डाली! आप एक बार फिर इस मामले का जिन विभागीय फाइलों से बाहर आया है! इस बार भी विभागीय अधिकारी मामले की नए सिरे से जांच का प्रपंच रच रहे हैं! इस संबंध में आज पूर्व काबीना मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट रूबरू हुए और इसे शर्मनाक करार दिया
रिपोर्टर -बीके श्रीवास्तव
कैमरामैन-मयंक यादव