उत्तराखंड

दून अस्पताल में डॉक्टरों की कमी दूर करने को अब प्रतिदिन होंगे सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों के साक्षात्कार

दून अस्पताल में मरीजों के इलाज में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी ना हो, इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती को लेकर सोमवार से प्रतिदिन साक्षात्कार किए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि फिलहाल दून अस्पताल में 56 सीनियर रेंजीडेेंट डॉक्टरों की कमी है। जिसकी वजह से मरीजों के इलाज में दिक्कतेें आ रही हैं।

राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन के ही आंकड़ों पर नजर डालें तो मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन में सात, बाल रोग विभाग में चार, टीबी चेस्ट विभाग में एक, मनोरोग विभाग में एक, सर्जरी में नौ, हड्डी रोग विभाग में तीन, स्त्रीरोग विभाग में चार, एनेस्थीसिया विभाग में नौ, रेडियोलॉजी में पांच, पीएमआर में दो और इमरजेंसी में नौ सीनियर रेजीडेंट की कमी है। इन विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के चलते दून अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज में भी दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों की भर्ती को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से कई बार साक्षात्कार आयोजित किए गए, लेकिन मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी बनी हुई है। ऐसे में अब मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने निर्णय लिया है कि सीनियर रेजीडेंट की भर्ती की जा सके, इसके लिए सोमवार से प्रतिदिन साक्षात्कार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button