उत्तराखंड

डेंगू के आठ नए मरीज मिले, पांच मरीज अस्पतालों में भर्ती

बुधवार को जिले में डेंगू के आठ नए मरीज मिले हैं। इनमें पांच मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। जबकि तीन मरीज घर पर इलाज करवा रहे हैं। वहीं, नया गांव पेलियो सहसपुर में डेंगू का लार्वा मिलने पर नष्ट किया गया।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में डेंगू की 207 जांच की गई। इसमें आठ मरीज पॉजिटिव मिले हैं। अजबपुर कला में तीन, धर्मपुर में दो, गढ़ी कैंट में एक, जीएमएस रोड में एक और तपोवन में एक मरीज है। इन सभी एरिया को हाई रिस्क जोन बना दिया है। अब तक सबसे अधिक मरीज अजबपुर कला, धर्मपुर, जीएमएस रोड, सिंगल मंडी, त्यागी रोड, भोगपुर, कार्गी और रेसकोर्स से मिले हैं। इन सभी एरिया में हाई अलर्ट जारी किया है। यहां फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया जा रहा है।

सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद आशिक ने स्कूलों में डेंगू से बचाव के लिए उत्तराखंड बाल आयोग को पत्र लिखा है। कहा है कि स्कूलों में डेंगू से बचाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों को डेंगू का खतरा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button