उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड में इस समय आपदा जैसी स्थिति बनी हुई है यदि हम मैदानी क्षेत्रों की बात करें हरिद्वार लक्सर आदि क्षेत्रों में जलभराव इस कदर हुआ है की लोगों को राफ्टिंग का सहारा लेना पड़ रहा है वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में लगातार दौरा कर रहे हैं और वही आपदा प्रबंधन की टीम को भी सतर्क रहने के निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दे चुके हैं वहीं आज आपदा प्रबंधन के अपर सचिव सविन बंसल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि स्थिति अब सामान्य है क्योंकि पिछले कई दिनों से लगातार उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी था और आज मौसम साफ हुआ है जिसकी वजह से अब स्थिति को संभाल लिया गया है
उन्होंने बताया कि नदियों और नालों का जलस्तर जरूर बढ़ता हुआ नजर आ रहा था जिसके कारण कुछ जगह पर जलभराव की स्थिति बनी लेकिन हमारी टीमें लगातार वहां पर कार्य कर रही हैं वहीं उन्होंने बताया कि जो लोग नदी नालों के पास बसे हैं उनको भी समय-समय पर चेतावनी दी जा रही है कि वह संभल कर रहें कभी भी किसी भी समय नदी का जलस्तर बढ़ सकता है क्योंकि मौसम विभाग की तरफ से अभी भी येलो अलर्ट 3 दिन के लिए जारी किया गया है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि हम व्यवस्थाओं की बात करें तो तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई है और जहां पर इस तरह की संभावना है कि जलभराव हो सकता है या फिर भूस्खलन के मामले निकल कर सामने आ सकते हैं वहां पर पहले से ही टीमों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं
रिपोर्टर= प्रांजल चंद
कैमरामैन=रोहित सूद