
राज्य आंदोलनकारियों के चिन्ह ई करण समेत सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिए जाने के मामले में शासन स्तर से हो रहे विलंब को लेकर जहां राज्य आंदोलनकारियों का गुस्सा परवान पर है!इनके समर्थन में कई राजनीतिक पार्टियां भी सड़कों पर उतरने की फिराक में है ताकि सत्तारूढ़ सरकार की किरकिरी हो! इस संबंध में आम आदमी पार्टी के प्रांतीय संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने रूबरू होकर व्यापक चर्चा की! पेश है रिपोर्ट
रिपोर्टर –बीके श्रीवास्तव
कैमरामैन– मयंक यादव