
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने पीएमजीएसवाई अधिकारियों को बंद सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर खोलने के निर्देश दिए हैं। बैठक में गणेश जोशी ने कहा कि भारी बारिश होने के कारण पीएमजीएसवाई के अंतर्गत आने वाली 198 सड़कें बन्द हैं। इसमें गढ़वाल की 137 तथा कुमांऊ की 61 सड़कें शामिल हैं, इन्हें शीघ्र खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्टर =प्रांजल चंद
कैमरामैन = रोहित सूद