धारी देवी पर बनी इस फिल्म का उद्घाटन निर्माता अभिनेता सोहन उनियाल और उनकी पत्नी नीतू उनियाल के द्वारा किया गया। लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आई लोगों की आस्था इससे जुड़ी हुई है और बड़ी संख्या में लोग यह फिल्म देखने पहुंचे । यह फिल्म लोगों की आस्था को दर्शाती है । लोगों में इस फिल्म को लेकर उत्साह देखने को मिला बड़ी संख्या में लोग आए और इस फिल्म को देखा और इसकी तारीफ की। यह फिल्म सिल्वर सिटी में आज से ही 11:00 बजे से दिखाई गई, पहले दिन ही थिएटर हाउसफुल हो गया इससे पता चलता है कि लोगों में धारी देवी को लेकर कितनी श्रद्धा और विश्वास है यहां बड़े बुजुर्ग से लेकर युवा भी इस फिल्म को देखने के लिए शामिल हुए। युवाओं में भी इस फिल्म को लेकर आस्था देखने को मिली।
फिल्म के शो में इस फिल्म के कलाकार राजेश मालगुडी, गीता उनियाल, शिवानी भंडारी, विनीता नेगी सोहन उनियाल उपस्थित थे साथ ही इस फिल्म की गायिका अंजलि खरे शो देखने आई थी इसके अतिरिक्त उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म डायरेक्टर अशोक चौहान, अनुज जोशी और प्रदीप भंडारी, संगीतकार अमित बी कपूर, संजय कुमोला, गीतकार गायक जितेंद्र पवार, अभिनेता राजेश नौगांई, नवल सेमवाल, गोकुल पवार, सुषमा व्यास और गंभीर जयाड़ा भी शो देखने आए थे साथ ही प्रसिद्ध समाजसेवी राम खिलावन व संजू चमोली भी थे फिल्म की सह निर्माता रजनी रावत भी शो में आई थी
रिपोर्टर =प्रांजल चंद
कैमरामैन =रोहित सूद