
अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लोग कोरोनेेशन अस्पताल में भटक रहे हैं। इस बार डॉक्टरों का बोर्ड गठित नहीं होने के कारण मेडिकल सार्टिफिकेट नहीं बनाए जा रहे हैं। जिससे यात्री परेशान हैं।
भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ढिल्लों ने बताया कि जनवरी में शासन की ओर से निर्देश हुए थे कि मेडिकल सार्टिफिकेट बनाने के लिए अस्पताल प्रशासन मेडिकल बोर्ड गठित करेगा, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि कुछ लोग कोरोनेशन अस्पताल में मेडिकल सार्टिफिकेट बनवाने के लिए गए थे, लेकिन वहां से मायूस लौट आए। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक और सीएमओ भी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे। अब इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार से शिकायत की गई है।