
प्रदेश में ड्रग इंस्पेक्टरों की कमी को देखते हुए ड्रग प्रशासन ने शासन को लोक सेवा आयोग को अध्याचन भेजा है। इस बात को लेकर उत्तराखंड के ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह ने कहा कि अभी हमारे पास केवल दो ड्रग इंस्पेक्टर हैं और चार एस.आई.डी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 19 ड्रग इंस्पेक्टरों की जगह रिक्त हैं जिसे लेकर लोक सेवा आयोग को अध्याचन भेजा जा चुका है और लोक सेवा आयोग मई माह में परीक्षा आयोजित करेगा जिसके जरिए ड्रग इंस्पेफ्टरों की जो कमी देखने को मिल रही है उसकी भरपाई की जा सकेगी।
रिपोर्टर – लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन- चन्दन कुमार