
हरेला पर्व और सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर शहर के लगभग सभी शिवालयों में भगवान शिव के दुग्ध अभिषेक और रूद्र अभिषेक को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी! इतना ही शिवालयों में इस मौके भजन कीर्तन समेत हवन पूजन का आयोजन किया! वैसे हमारे संवाददाता की रिपोर्ट!
रिपोर्टर –बीके श्रीवास्तव
कैमरामैन– मयंक यादव