
मसूरी से त्यूणी, चकराता, बाटाघाट, मलेथा जाने के लिए लोग इस हाईवे का इस्तेमाल करते हैं। क्षेत्र में हुई भारी बारिश के दौरान हाईवे दो जगह से टूटकर खाई में गिर गया। कैंपटी पेट्रोल पंप के पास करीब 30 मीटर और संतुरा देवी मंदिर के पास करीब 20 मीटर हिस्सा धंस गया है। इससे मार्ग संकरा हो गया है और लोगों को आवाजाही में मुश्किलें हो रही हैं। वहीं, कुछ स्थानों पर दरारें भी आ गईं हैं। इससे खतरा बना हुआ है।
सिया गांव के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि हाईवे पर बने अधिकांश कर्ल्वट (पानी निकलने का स्थान) बंद हैं। इससे पानी सड़क पर बह रहा है और लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि एनएच को कई बार इसकी सूचना दी गई, लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। कहा कि हाईवे की मरम्मत समय पर नहीं हुई तो गांव को भी खतरा हो सकता है।
सड़क पर सुरक्षा की दृष्टि से पत्थर लगा दिए गए हैं। हाईवे पर दरारें पूर्व में भी आ गई थीं, लेकिन बारिश के कारण बड़ा पुश्ता ढह गया। हाईवे को जल्द ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं।