
आज 19 तारीख दिन बुधवार देहरादून प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान यूनियन क्रांति नेता विकास सिंह सोनी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री समानता का अधिकार उत्तराखंड में लाने की बात करते हुए पहली बार एक प्रदेश एक नियम उत्तराखंड में लागू करते इसके बाद बात करें समानता का अधिकार देने की जिसमें हम पूरी तरह से परीक्षण में और माननीय मुख्यमंत्री सरकार द्वारा पूर्व में रही सरकारों की तर्ज पर ही पहाड़ और प्लेन की बीच खाई खोदने का काम किया जा रहा है कि मूल निवास अस्थाई निवास 35 सर्किल रेड बॉल जी ने छोटे होम अस्पतालों के पंजीकरण का शुकुल पड़ाव में 1,20,000 हजार और प्लेन में 205000 पैसे वसूलने के लिए काली वर्दी cpu के नाम पर और हाल में कृषि मंत्री गणेश जोशी जी द्वारा सहित परियोजना
रिपोर्टर =प्रांजल चंद
कैमरामैन =रोहित सूद