विधायक मुन्ना सिंह चौहना ने किया योजना का शिलान्यास
भविष्य में डाकपत्थर ग्राम पंचायत क्षेत्र में पानी की समस्या नहीं रहेगी। इसके लिए मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने जीआईसी इंटर कॉलेज में करीब 3.80 करोड़ रुपये लागत की पेयजल योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि योजना का निर्माण पूरा होने से डाकपत्थर पंचायत क्षेत्र में पेयजल संकट दूर होगा।
कहा कि आबादी बढ़ने के चलते नई योजना की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक प्रत्येक घर तक पर्याप्त और स्वच्छ जल पहुंचाने का लक्ष्य केंद्र की मोदी सरकार ने रखा है। जिस क्रम में विकासनगर विधान सभा क्षेत्र में भी युद्ध स्तर पर योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। योजना का निर्माण शुरू होने पर क्षेत्रीय लोगों ने विधायक का आभार जताया।
जल संस्थान के एसडीओ जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि योजना से करीब 600 परिवार लाभान्वित होंगे। वर्तमान में ग्राम सभा में परियोजना क्षेत्र डाकपत्थर से सिंचाई विभाग पेयजल आपूर्ति करता है। जिसके चलते अक्सर पंचायत क्षेत्र में पानी का संकट बना रहता है। योजना का निर्माण पूरा होने में करीब नौ माह का समय लगेगा।
योजना की देखरेख की जिम्मेदारी भी जल संस्थान की होगी। योजना के तहत नलकूप, पंप हाउस, ओवरहेड टैंक, पाइप लाइनों का विस्तार और अन्य कार्य कराए जाएंगे। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सरदार जसविंदर सिंह, ग्राम प्रधान डाकपत्थर मंजू मोंगा, सुरेंद्र चौहान, नीरज चौहान, संजय सैलवाल, आलेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार बिट्टू आदि मौजूद रहे।