उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव न्यूज़

“चिलकाना सुल्तानपुर में निकली अंबेडकर जयंती पदयात्रा, अनूप जैन बोले – बाबा साहेब का दिखाया मार्ग ही हमारी असली प्रेरणा”

चिलकाना सुल्तानपुर (सहारनपुर) में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। यह यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल तक पहुंची।

यात्रा के दौरान जगह-जगह फूलों की वर्षा कर लोगों ने यात्रियों का स्वागत किया, और “जय भीम” के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। पदयात्रा में युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दिखाई।

इस मौके पर अनूप जैन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा,

“बाबा साहेब ने हमें समानता, शिक्षा और अधिकारों की लड़ाई लड़ने का जो रास्ता दिखाया, वही आज भी हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर एक बेहतर समाज की दिशा में काम करना है।”

कार्यक्रम का आयोजन शांतिपूर्ण और गरिमामय तरीके से संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बताया।

रिपोर्टरओमपाल कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button