Uncategorized

अधिसूचना जारी, अब मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण बसाएगा न्यू चकराता टाउनशिप,पढ़ें क्या होगा खास

नवीन चकराता टाउनशिप के प्रस्ताव पर राज्यपाल की मुहर के बाद आवास विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही चकराता न्यू टाउनशिप में शामिल किया गया क्षेत्र मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के नियंत्रण में आ गया है। अब राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विकास प्राधिकरण नवीन चकराता को बसाने के लिए प्लान तैयार करेगा। सर्वे कराकर चकराता को नवीन पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा।

चकराता में नया शहर बसाने की सभी अड़चनें दूर हो चुकी हैं। अब एमडीडीए यहां पर टाउनशिप बसाने से पूर्व सड़क, बिजली, पानी समेत बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा कराएगा। आवश्यकता के अनुसार लैंड यूज बदलने की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। पुरोड़ी से लेकर यमुना पुल तक लगभग 30 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में शहर को बसाने के लिए मास्टर प्लान तैयार कराकर होटल, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, आवासीय क्षेत्र, बाजार, पर्यटन केंद्र, पार्किंग, बस स्टॉप, सुलभ शौचालय आदि की व्यवस्थाएं की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button