
जिले में डेंगू के 19 सक्रिय मरीज हैं। इसमें सबसे अधिक अजबपुर कला के रहने वाले हैं। वहीं, रविवार को जिले में डेंगू का कोई मरीज नहीं मिला। अबतक 4291 मरीजों की एलाइजा जांच हो चुकी है। इसमें 76 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए। 57 मरीज ठीक हो चुके हैं और 19 अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। डेंगू के सबसे अधिक 12 मरीज अजबपुर कला में मिले हैं। धर्मपुर में 8, जीएमएस रोड में 6, सिंघल मंडी में 5, रेसकोर्स में 5 और देहराखास में अबतक 3 मरीज मिल चुके हैं। इन सभी एरिया में हाई अलर्ट जारी किया गया है। यहां फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया जा रहा है।