साइबर ठग ने खुद को फौजी बताकर महिला शिक्षक से 1.44 लाख रुपये ठग लिए। ठग ने खुद के दो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने की बात कही और गूगल पे से उन्हें एडवांस भेजने का झांसा दिया। मामले में साइबर थाने की जांच के बाद वसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ठगी को लेकर मोनिका छिब्बर ने शिकायत की। उन्होंने बताया कि गत 18 जुलाई को उन्हें एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद का नाम पिरामिल कुमार और भारतीय सेना में कार्यरत बताया। विश्वास दिलाने के लिए उसने आर्मी का एक पहचानपत्र भी व्हाट्सएप पर भेजा। उसने कहा था कि उसके दो बच्चे डीपीएस दिल्ली में पढ़ते हैं। वह उन्हें ऑनलाइन ट्यूशन दिलाना चाहता है। इसके लिए उसने गूगल पे के माध्यम से ट्यूशन फीस एडवांस देने की बात कही। उसने एक अन्य नंबर से फाइनेंशियल मैनेजर से बात कराई। उसने गूगल पे एप में जाकर पे बिल के ऑप्शन को चुनने को कहा।
उन्होंने इस पर क्लिक किया तो उनके खाते से 10 हजार रुपये कट गए। इसके बाद उसने सिस्टर सॉरी कहा और अपनी गलती मानी। इसके बाद फिर से यही प्रक्रिया दोहराई और एक के बाद एक पांच ट्रांजेक्शन हो गए। इसके माध्यम से 1.44 लाख रुपये खाते से कट गए। एसएचओ वसंत विहार होशियार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।