
–रसूखदार ओ और सरकारी तंत्र की कॉकटेल में सरकारी संपत्तियों को ही ठिकाने लगाया जा रहा है न्यू पटेल नगर हरिपुर कला नंबर वन स्थित नगर निगम का यह पर जो करीब बच्चों के खेल कूद का स्थल रहा है वह नगर निगम प्रशासन की खामोशी से रसूखदारों की आगोश में समाता का नजर आ रहा है। वहीं अब यह पार जहां जुआरियों और शराबियों का सुरक्षित अड्डा बन चुका है! इतना ही नहीं इन अराजक तत्वों ने पार्क के चारों तरफ लगी ग्रीन को भी ठिकाने लगाना शुरू कर दिया है। पेश है
अभिषेक की रिपोर्ट।