कारगिल विजय दिवस पर दून में कांग्रेस सहित विभिन्न दलों, सैनिक और सामाजिक संगठनों ने शहीदों के अदम्य साह, वीरता को नमन किया। इस दौरान शहीद स्मारक सहित अलग-अलग जगह कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया।
मछली तालाब, टर्नर रोड, क्लेमेंटटाउन में महावीर चक्र विजेता राइफल मैन जसवंत सिंह रावत के वार मेमोरियल पर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेंटटाउन के पूर्व सैनिकों ने पुष्प चक्र चढ़ाकर किया। इससे पूर्व पूर्व सैनिकों और महिलाओं ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम कैप्टन आलम सिंह भंडारी,इन्द्र सिंह शाही, कैप्टन विजय सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
गांधी पार्क स्थित कारगिल वार मेमोरियल पर दून के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर रणबांकुरों को याद किया। कार्यक्रम में रवि सिंह नेगी, शेरिंग लयुडिंग, मुकेश शर्मा, शंशाक गुप्ता, शक्ति प्रसाद डिमरी, विजय गर्ग, केजीबहल, सुशील त्यागी, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
नेताजी संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने कांवली रोड स्थित कार्यालय पर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान प्रभात डंडरियाल,आरिफ वारसी, अरुण खरबंदा ,प्रदीप कुकरेती ,सुशील विरमानी मौजूद रहे।
उधर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने मधुर विहार अजबपुर में शहीद प्रेम बहादुर थापा के निवास पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। शहीद प्रेम बहादुर थापा को राष्ट्रपति द्वारा शौर्य चक्र दिया गया था। वहीं शिव सेना द्वारा गांधी पार्क स्थित शहीद स्थल पर दीपदान किया गया। इस अवसर पर गौरव कुमार, शिवम गोयल, विकास मल्होत्रा, रोहित बेदी मौजूद रहे।
कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने कार्यकर्ताओं के साथ चीड़बाग शहीद स्थल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर भी वीर सैनिकों को नमन किया। पदाधिकारियों ने कहा, 60 दिनों से ज्यादा समय तक चले इस युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अभूतपूर्व वीरता का परिचय देकर देश का मस्तक ऊंचा किया था। इस दौरान प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, नवीन जोशी, गरिमा दसौनी, अमरजीत मौजूद रहे।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में भी कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क स्थित शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रीतम सिंह ने कहा कि कारगिल युद्ध भारत के गौरवशाली दिवस के रूप में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा। इस दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, नागेश रतूडी, पार्षद नीनू सहगल, निखिल कुमार, सोमप्रकाश वाल्मीकि, अर्जुन सोनकर आदि शामिल थे।
गौरव सेनानी एसोसिएशन ने मनाया विजय दिवस
देहरादून। गौरव सेनानियों एवं वीर नारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में शहीद स्मारकों पर कारगिल युद्ध में प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरव सेनानियों ने शौर्य स्थल चीड़बाग, शहीद स्मारक गणेशपुर, कारगिल शहीद जय सिंह मार्ग नयागांव पेलियो, शहीद स्मारक सेलाकुई, शहीद विजय सिंह भंडारी द्वार श्यामपुर, कारगिल शहीद सुरेंद्र सिंह नेगी स्मारक बड़ोवाला, दशहरा मैदान प्रेमनगर, शहीद स्थल मोथरावला, शहीद बृज मोहन नेगी स्मारक बांखल तुनुवाला, सैनिक कालोनी बालावाला, कृष्णा मंदिर मोहकमपुर, शहीद स्थल दूधली आदि स्थानों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।