उत्तराखंड

डेंगू के छह नए मरीज मिले

बारिश के बीच डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को जिले में डेंगू के छह नए मरीज मिले हैं। सभी मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अबतक जिले में 4952 मरीजों की एलाइजा जांच हो चुकी है। इसमें 94 मरीज पॉजिटिव आए हैं।

बुधवार को मिले मरीजों में एक मरीज जीएमएस रोड, तीन रेस कोर्स में, एक सिंगल मंडी में और एक नेहरु ग्राम में मिला है। इन सभी एरिया को हाई रिस्क जोन में रखा गया है। जिले में सबसे अधिक मरीज अजबपुर कला और धर्मपुर में मिले हैं। इसके अलावा रेस कोर्स, जीएमएस रोड सिंगल मंडी, देहराखास और त्यागी रोड के एरिया में भी मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। इन एरिया में हाई अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन सभी इलाकों में एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग करवाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button