
चौधरी विरेंद्र जशाला के पुत्र पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन मनीष जशाला ने किया नारायणपुर पंचकुवा,टोडरपुरभुकड़ी, आहलनपुर,मजार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा
जल्द ही बाढ़ की समस्या से राहत दिलाने का दिया आश्वासन
सभी बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के ग्राम वासियों को टीम बनाकर लखनऊ संबंधित विभाग के मंत्री के पास जाने की कही बात
कहां मैं नेतागिरी नहीं सेवा करने के लिए आपके बीच में आया
लोक सभा 2024 के चुनाव के लिए कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर इलेक्शन में लग जाए जिसका भी टिकट फाइनल होगा उसी के साथ रहना है