हिमालय की कहानियों को पुनर्जीवित करने के मकसद से आयोजित होने वाले सांस्कृतिक और साहित्यिक वार्ता महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों की कला, साहित्य और विरासत देखने को मिलेगी। 18 से 20 अगस्त तक आयोजित होने वाले महोत्सव के पोस्टर विमोचन सोमवार को किया गया।
दून विवि में मिलेनियम इंडिया एजुकेशन फाउंडेशन, सहकार भारती और पीरबाग की ओर से सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक आयोजित होने वाले महोत्सव में प्रवेश निशुल्क रहेगा। प्रेस क्लब के सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए वार्ता के अध्यक्ष डॉ. उदय ककरू ने कहा, महोत्सव का मकसद हिमालय क्षेत्र की जीवंत और विविध कहानियों में नई जान फूंकना है। यह उत्सव क्षेत्र की समृद्ध विरासत को जश्न मनाने वाली वार्षिक परंपरा के लिए मंच तैयार करेगा। महोत्सव में रोमांचक पुस्तकों का विमोचन, विचारोत्तेजक साहित्यिक चर्चा और सेमिनार होंगे।
इसमें प्रसिद्ध लेखक और प्रतिभाशाली लोक कलाकार अनुभव साझा करेंगे। साथ ही राज्य स्तरीय अंतर विद्यालयी और अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं में युवा हुनर दिखाएंगे। सहकार भारती के प्रचारक अमरनाथ तिवारी ने कहा, यह कार्यक्रम कलाकारों, लेखकों और स्कूलों को एक साथ लाने, हिमालयी क्षेत्र के साहित्य, कला, कहानी कहने और लोक परंपराओं की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।