
राज्य निर्माण के बाद भी राजधानी में प्रधानमंत्री का स्वच्छता अभियान हाशिए पर खड़ा है फिर चाहे सवाल राजधानी की नदियों का हो गली मोहल्लों और सड़कों का स्वच्छता अभियान रति पर भी आगे नहीं बढ़ा है। नदियों की कोख कूड़े कचरे से अटी है।जिनमें कीटाणु उपज रहे हैं। लेकिन नगर निगम प्रशासन की खुमारी नहीं टूटी शायद सरकारी तंत्र को महामारी फैलने का इंतजार।पेश है रिपोर्ट।
रिपोर्टर–बीके श्रीवास्तव
कैमरामैन–मयंक यादव