उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहाँ देशभर में इन दिनों अपने बोल्ड निर्णयों के लिए जाने जा रहे हैं तो वहीँ अपनी कार्य कुशलता से सीएम धामी पीएम मोदी के भी चहेते हो चुके हैं इसके ताज़े उदाहरण ये है कि पिछले दो दौरों में मुख्यमंत्री धामी जब भी दिल्ली गए, पीएम मोदी से उनकी मुलाकात जरुर हुई है और राज्य को कुछ न कुछ सौगातें ज़रूर मिली हैं।
वीओ-1 उत्तराखंड में सत्ता संभाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूँ तो दो साल का कार्यकाल पूरा हो गया है और इन दो सालों में सीएम धामी देश के सभी मुख्यमंत्रियों में अपनी एक खास पहचान भी बना ली है लेकिन सबसे खास बात ये है की सीएम धामी ने अपनी कार्य कुशलता से पीएम मोदी का ध्यान भी अपनी और आकर्षित किया है …जिसमे सीएम धामी अब पीएम मोदी के चहेते सीएम बन गए है। सीएम धामी पिछले एक माह में यूं तो तीन बार दिल्ली गये है और दो बार पीएम मोदी से मुलाकात कर राज्य के लिए अनेक सोगाते लेकर आये है। सीएम धामी ने इस बार भी पीएम से मुलाकात की और राज्य को मेट्रो नियो परियोजना , सडक संचरना , राज्य मार्गो का उच्चीकरण , धामों और मंदिरों को जोड़ने वाली सडको के विस्तार को लेकर बातचीत की जिसमे जल्द ही राज्य को बड़ी सोगाते मिल सकती है।
विजुअल्स
वीओ- 2- दिल्ली दौरे पर गये सीएम धामी ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा की राज्य की आवश्यता के मुताबिक केंद्र सरकार लगातार राज्य की मदद कर रही है जिसमे विकास योजनाओं की सोगात पीएम मोदी के द्वारा उत्तराखंड राज्य को दी जा रही है। सीएम धामी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार का आभार भी व्यक्त किया है।
वीओ–3 सीएम धामी ने राज्य में विकास को बढाने के लिए , भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए कई कठोर निर्णय लिए है जो राज्य की जनता में उनकी छवि को विकास पुरुष बनाने की बनी है साथ ही इन निर्णयों से सीएम धामी धामी देशभर में युवा उर्जावान मुख्यमंत्री के रूप में भी प्रसिद्धी पा चुके है। भाजपा नेताओं की माने तो सीएम धामी राज्य में विकास की नयी पठकथा लिख चुके है जो राज्य के लिए स्वर्णिम इतिहास बनने जा रहा है।
वीओ- 3 उत्तराखंड में सीएम की लोकप्रियता को लेकर भाजपा भले ही लाख दावे कर ले लेकिन कांग्रेस का मानना है की 2024 में जनता अपने आप फैसला करेगी कि वो विकास पुरुष है या विनाश पुरुष। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा की अभी कहना जल्दबाजी होगा। लेकिन चुनाव में इसका फैसला जनता अपने आप करेगी।
रिपोर्टर =प्रांजल चंद
कैमरामैन =रोहित सूद