मौसम में बदलाव के चलते पीलिया, डायरिया और डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। खासकर बच्चे ज्यादा बीमार हो रहे हैं। शहर के निजी अस्पतालों समेत सरकारी अस्पतालों में भी बेड फुल हो रहे हैं। दून अस्पताल में भी मरीज अधिक आ रहे हैं। इसे देखते हुए दून अस्पताल के डॉक्टरों ने स्वास्थ्य विभाग से कहा है कि मरीजों को रेफर करने से पहले इसकी जानकारी दी जाए, ताकि उचित व्यवस्था की जा सके।
इस संबंध में बुधवार को दून अस्पताल में बैठक की गई और सीएमओ डॉ. संजय जैन को पत्र भेजा गया। दून अस्पताल के एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि मरीजों की जानकारी दिए बिना अन्य जगहों से यहां पर मरीजों को रेफर किया जाता है। अस्पताल में मरीज अधिक आ रहे हैं और बेड कम पड़ रहे हैं। ऐसे में अगर अस्पताल प्रशासन को पहले जानकारी मिल जाएगी तो बेड की व्यवस्था बनाई जा सकेगी। इसके अलावा अस्पताल में सभी डॉक्टरों की रोस्टर के मुताबिक ड्यूटी लगाई गई है।