सुनील शर्मा जी ने आज प्रेस बात तालाब में बोला कि ई-रिक्शा शहर में ट्रैफिक जाम कर रहे हैं और वह 25 की स्पीड में चलते हैं तो जाम भी बहुत लगता है ओरे रिक्शा में यात्री भी असुरक्षित होते हैं उनसे दुर्घटना होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है इसलिए हमने निर्णय लिया है कि ई रिक्शा पांच राज्यों में मेन सड़कों पर नहीं नजर आएंगे वह सवारी घर से लाएंगे और मेन सड़कों पर छोड़ेंगे और हमने सुना है कि यह दीक्षा अपनी मनमानी कर रहे हैं वह यात्री से ज्यादा किराया वसूल कर रहे हैं इसलिए हमने कम से कम 100 ई रिक्शा सीज कर दिए गए हैं और 180से करीब हमने उन पर चालान काटे हैं धन्यवाद
रिपोर्टर= प्रांजल चंद
कैमरामैन =रोहित सूद