
उत्तराखंड में बागेश्वर सीट पर उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो चुका है इलेक्शन कमीशन ने आज चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। इस सीट पर 5 सितंबर को मतदान होगा और 8 सितंबर को काउंटिंग होगी जबकि 10 अगस्त से 17 अगस्त तक नॉमिनेशन भरे जाएंगे। वही 21 अगस्त को नाम वापसी होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम ले जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय इलेक्शन कमीशन द्वारा इन तिथियों का ऐलान किया गया है जिसके तहत उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि इस दौरान जहां एक और बागेश्वर को सेक्टर में बांटा जाएगा वहीं सुरक्षा के भी उपयुक्त इंतजाम रखे जाएंगे। गौरतलब है कि कुल मतदाता 118225 है जिनमें लगभग 60000 पुरुष और 58000 महिलाएं हैं।
रिपोर्टर प्रांजल चांद
कैमरामैन रोहित सूद