
जल जीवन मिशन को लेकर एक बार फिर संकट में उत्तराखंड खण्ड की योजनाएं जल जीवन मिशन को लेकर भाजपा प्रवक्ता विरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि जल जीवन मिशन को लेकर बन विभाग की स्वीकृति जरूरी होती है जिसके लिये विभाग से अनुमति हेतु बात की जा रही है जल्द ही योजनाओं पर कार्य सुरु हो जायेगा बताते चलें कि उत्तराखंड राज्य में वन भूमि पर काम करने की मंजूरी नहीं मिलने से जल जीवन मिशन प्रभावित हो रहा है दर्शन प्रदेश में 159 पेयजल योजनाओं के लिए वन भूमि पर काम की मंजूरी जरूरी है मंजूरी में देरी से योजनाओं का काम मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य मुश्किल में नजर आ रहा है पेयजल योजनाओं में 1 हेक्टेयर से कम भूमि पर काम की मंजूरी सानी बन विभाग के अफसरों को देनी है मंजूरी नहीं मिलने के चलते गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में 159 योजनाएं अटकी हुई है जिसमें से 98 गढ़वाल मंडल में है जबकि 61 योजनाएं कुमाऊं मंडल में जिन योजनाओं का काम रुका हुआ है जल जीवन मिशन की बात करें जिसमें 14.95 लाख घरों को पानी के कनेक्शन जोड़े जाने का मिशन है 11.28 घरों में कनेक्शन दिए गये है 3:30 लाख घरों में अभी कनेक्शन देने बाकी है ।
रिपोर्टर =प्रांजल चंद
कैमरामैन =रोहित सूद