
आज दिनांक 23.05. 2023 को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत राजस्व विभाग , पुलिस विभाग, वन विभाग, नगर पालिका परिषद मसूरी की संयुक्त कार्यवाही में कोतवाली मसूरी क्षेत्रांतर्गत मसूरी राजपुर झड़ी पानी रोड पर राजकीय भूमि में अवैध रूप से निर्मित मजार का ध्वस्तीकरण कर राजकीय भूमि को मुक्त कराया गया ।ध्वस्तीकरण के दौरान नायब तहसीलदार ,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ,वन विभाग,पर्याप्त पुलिस बल मौके पर शांति कानून व्यवस्था ड्यूटी में मौजूद रहे ।ध्वस्तीकरण में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रही।

रिपोर्टर — प्रांजल चंद
कैमरामैन —रोहित शूद