उत्तराखंड

डीजीपी ने दिए स्वतंत्रता दिवस पर सघन चेकिंग के निर्देश

डीजीपी अशोक कुमार ने स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और होटल आदि में विशेष निगरानी रखने को कहा। इसके अलावा सभी पुलिस कप्तानों को मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।

पुलिस मुख्यालय में आयोजित बैठक में डीपीपी ने कहा, इस अभियान के तहत हर थाने, चौकी व दफ्तरों पर तिरंगा लगाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने ऑपरेशन प्रहार के तहत ड्रग्स माफिया, भू-माफिया, नौकरी लगाने और विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने और चिट फंड आदि के नाम पर लोगों का धन ऐंठने वालों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए हैं। ऐसे लोगों की संपत्तियों को जब्त करने का अभियान वर्तमान में चल रहा है।

डीजीपी ने दफ्तरों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और परिसरों में फॉगिंग के लिए नगर निगम से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीजी पीवीके प्रसाद, एडीजी इंटेलीजेंस अभिनव कुमार, एडीजी वी मुरुगेशन, एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमान आदि उपस्थित रहे।

आईजी ने की सीएम पोर्टल पर मिलीं शिकायतों की समीक्षा

देहरादून। आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने शुक्रवार को सभी सातों जिलों के पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभरियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल 1905 पर आने वाली शिकायतों और कार्रवाई की समीक्षा की। आईजी ने इन शिकायतों का हर हाल में निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, जो प्रकरण पुलिस विभाग से संबंधित नहीं हैं उन्हें तत्काल संबंधित विभाग को ट्रांसफर किया जाए। इन्हें किसी भी हाल में लंबित न रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button