
उपनल कर्मचारियों ने आज सचिवालय घिराव किया हालांकि उन्हें सचिवालय जाने से पहले ही रोक दिया गया उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए आखिरी मौका होगा रोज-रोज मरने से अच्छा है कि एक बार कोई सीने पर मार दे ताकि मारने वाले को भी गर्व हो और मरने वाले को भी गर्व हो हमारा धरना सचिवालय के अंदर भी चलेगा अगर आप लोग साथ देंगे साथ ही उन्होंने कहा कि हमने सरकार को शाम तक का समय दिया है यदि शाम तक सरकार का कोई प्रतिनिधि चाहे वह मुख्यमंत्री हो चाहे मुख्य सचिव हो अगर उन्होंने हमसे आराम से बात नहीं की तो 5:00 के बाद मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री दोनों के कार्यालय में धरना होगा
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार