राजपुर रोड स्थित एक बार के बाहर डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ महासचिव को दो युवकों ने धमकाते हुए हवा में फायर कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लाइसेंसी पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है।
एसओ जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया, डीएवी के पूर्व छात्रसंघ महासचिव आकाश गौड़ रविवार रात राजपुर रोड स्थित एक बार में गए थे। उनके साथ वहां गौरव चौहान निवासी शिप्रा विहार और कुंवरपाल सिंह निवासी ईस्ट पटेलनगर भी बैठे थे। तीनों काफी देर तक बार के अंदर थे। देर रात बाहर निकले तो तीनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पहले हाथापाई हुई और फिर गौरव चौहान ने लाइसेंसी पिस्तौल से हवा में फायर कर दिया।
एसओ ने बताया, सोमवार को आकाश गौड़ की शिकायत पर गौरव चौहान और कुंवरपाल के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। शाम के वक्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, इस मामले में एसपी सिटी सरिता डोबाल ने राजपुर, डालनवाला, कोतवाली पुलिस को राजपुर रोड पर अपने-अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। रात में यातायात पुलिस भी विभिन्न जगहों पर चेकिंग करेगी। सभी से नाम-पता पूछने के बाद ही जाने देने को कहा है।