
ठगी पीड़ित जमा करता परिवार ने आज डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी को पत्र लिख कर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून 2019 बनाकर देश के 42 करोड़ ठगी पीड़ितों का भुगतान करने की गारंटी का अधिकार प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया साथ ही उन्होंने कहा कि 1996 से जो कंपनी चल रही थी वह 2014 में बंद हो गई है साथी कुछ पीड़ितों का कहना है कि उनके बहुत सारे पैसे इसमें फंसे हुए जो कि वह वापस मांगना चाहते हैं दम करने में उन्होंने ज्ञापन तो सौंप लिया लेकिन कब तक उसे पर संज्ञान होता है यह देखने वाली बात होगी
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार