हरबर्टपुर-पांवटा मोटर मार्ग पर आसन बैराज के समीप बस और ई-रिक्शा की भिड़ंत में रिक्शे में सवार तीन लोग घायल हो गए। ई-रिक्शा का चालक मौके से फरार हो गया। रिक्शे में चालक समेत चार लोग सवार थे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। ई-रिक्शा चालक की नशे में होने की बात प्रकाश में आई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की दोपहर प्राइवेट बस हरबर्टपुर से कुल्हाल की ओर जा रही थी। आसन बैराज के समीप बस की ई-रिक्शा की भिडंत हो गई। हादसे में रिक्शा का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस के शीशे भी टूट गए। मौके पर चीखपुकार और अफरा तफरी मच गई।
आसपास के लोग और राहगीर घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े। सूचना पर हरबर्टपुर पुलिस चौकी से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। 108 एंबुलेंस से घायलों को उप जिला अस्पताल विकासनगर ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान संजू निवासी विकासनगर, कुर्बान निवासी रामगढ़ और सोयब निवासी मुस्लिम बस्ती विकासनगर के रूप में हुई। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि फरार चालक का पता किया जा रहा है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है। हादसे की वजह की जांच की जा रही है।