उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

डेंगू के 10 नए मरीज मिले, 40 का इलाज जारी

शुक्रवार को जिले में 1279 मरीजों की जांच हुई, इसमें से 10 को डेंगू की पुष्टि हुई। इन सभी मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है। जिले में अबतक कुल 36418 मरीजों की जांच की गई। इसमें 468 को डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इसमें 427 मरीज ठीक हो चुके हैं और 40 सक्रिय अवस्था में हैं। नए मरीज वसंत विहार, यमुनोत्री विहार, रेस कोर्स, रिंग रोड, देवऋषि कॉलोनी, बंजारावाला, कार्गी चौक, राजीव नगर, आदर्श नगर और आईडीपीएल में मिले हैं।

डेंगू मरीजों के लिए दून अस्पताल में बढ़ेंगे बेड
डेंगू मरीजों में सबसे अधिक मरीज दून अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। अस्पताल में मेडिसिन वार्ड, बाल रोग विभाग में सभी 100 बेड भरे हुए हैं। अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में दून अस्पताल में कैंसर वार्ड को खाली करवाकर करीब 15 बेड बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को दून अस्पताल के एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल, डिप्टी एमएस डॉ. धनंजय डोभाल, डॉ. चित्रा जोशी, डॉ. नूतन सिंह ने अस्पताल का निरीक्षण के दौरान बेड बढ़ाने का फैसला किया गया। डॉ. अनुराग ने बताया कि कैंसर वार्ड डेंगू वार्ड के पास ही है, लेकिन कैंसर के मरीजों से इंफेक्शन का खतरा अधिक रहता है इसलिए इन मरीजों को सुरक्षित वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button