
उत्तराखंड के लोक पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अभी हाल ही में जोशीमठ का दौरा करके देहरादून लौटे हैं । अपने जोशीमठ प्रवास के दौरान महाराज ने अधिकारियों को जोशीमठ आपदा को लेकर कई दिशा निर्देश दिए हैं । सतपाल महाराज का कहना है कि जोशीमठ आपदा को लेकर प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकार बेहद संवेदनशील है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लगातार जोशीमठ को लेकर अपडेट ले रहे हैं और हर संभव मदद का आश्वासन भी दे रहे हैं । सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास है कि जोशीमठ में होने वाले विंटर गेम्स इस बार भी हों, जिसको लेकर सरकार प्रयासरत भी है ।
रिपोर्ट– विनय सूद