
देखने को मिला है कि उत्तराखंड में लोग ऐसा बोलते हैं कि बालिका नहीं होता लेकिन कहीं भी छुपे छुपाई लोग करते हैं मानूंगा अभी रीसेंट हमने तीन शादियां करवाई थी एक आपका धरना वाला क्षेत्र में थी जोकि गुजर कर रहे थे तो आधी रात में पूरी टीम गई थी हमारे सूचना मिली थी वहां पर शादी रुकवाना एक बहुत ज्यादा इसी ताजमहल होता क्योंकि पूरी कम्युनिटी साथ में रहती है और उनको पूरी मंडप के बीच में से किसी को उठाना और यह बोला कि शादी गलत है तो ये कोई इसी टास्क नहीं है उसके लिए पूरा प्रशासन की मदद लेनी होती और बहुत तरीके से उनको समझाना पड़ता है इसके अलावा बहुत सारी शादियां ऐसी होती है कि जिसमें हमें कुछ समय कुछ घंटों पहले या एक दिन पहले पता चल जाता है उसमें हम और चाइल्ड मैरिज प्रोटेक्शन ऑफिसर होते हैं जिनके माध्यम से वहां तक जाते हैं उनके पेरेंट्स को इसके बारे में बताते हैं और जो कानून है उसका उसके बारे में को बता है और शादी रुकवाने का परिवार में प्रयास किया है और रुकी हुई है हमने मुकदमे भी दर्ज कराया,
रिपोर्टर:लक्ष्मण प्रकाश