
देश की जनता ने सीधा सीधा संदेश दिया है कि ये भी प्यार से मोहब्बत से सामाजिक सौहार्द से चलना चाहिए नफरत की राजनीति को उपचुनाव में भी जनता ने नकार दिया और सीधा सीधा संदेश है कि जो देश के संविधान की भावना है कि पूरा देश एक
होकर के भेदभाव रहित मिल जुलकर के आगे बढ़े लेकिन लोकसभा चुनाव में जनादेश है उसकी बौखलाहट भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में निकाली जो है रेडी पर पर नाम पट्टिका लगायेगी जिससे मजहब की पहचान हो सके और कांवड़िए उस आधार पर
खरीदारी कर मुझे लगता शिव भक्त
इस प्रकार नफरत को बढ़ावा देंगे यह बिल्कुल भी संभव नहीं है और ये सियासी फैसला है भारतीय जनता पार्टी की सरकार का लेकिन कांवड़िए हो या देश की जनता हो इसे सिरे से नकार रही है और भाजपा के मंसूबे है वह बिल्कुल भी कामयाब नहीं होंगे
रिपोर्टर लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन गोपाल चोपड़ा