
पंचायती निर्मल अखाड़ा की पथरी क्षेत्र में स्थित इक्कड़ कलां शाखा में दो संतों के बीच हुए विवाद को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में अखाड़े के अंदर तलवार लहराते हुए दिख रहे हैं। मामले में पंचायती अखाड़ा निर्मल ने पुलिस और प्रशासन से जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है। अखाड़े के संतों पर संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने के भी आरोप लगाए हैं।
पंचायती अखाड़ा निर्मल के सचिव महंत जगतार सिंह ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि इक्कड़ कलां शाखा में दो महंतों के बीच अखाड़े के बाग में कटवाए जा रहे आम के बाग व जायदाद को खुर्द-बुर्द करने को लेकर विवाद हुआ है।
अखाड़े के अंदर जो लोग हथियार लहराकर हमला कर रहे थे वे कौन लोग हैं इसकी जांच होनी चाहिए। तलवार लहराते हुए वीडियो सामने आने के बाद साबित हो गया है कि अखाड़े की संपत्ति को लेकर एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं। कहा कि बीते 10 नवंबर को अस्थियां लेकर लेकर पंजाब से संत-महंत आए थे, लेकिन कनखल स्थित अखाड़े के संतों की शह पर अखाड़े में हाथापाई की गई।
जगतार सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों से अखाड़े की जमीन जायदाद को खुर्द-बुर्द करने से बचाने के लिए गुहार लगाई जा रही है। दूसरे लोग प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं। कहा कि निर्मल भेख मांग करता है कि अखाड़े में हुई घटना की जांच की जाए।