
बारिश के बीच एक बार फिर डेंगू मरीज बढ़ने की संभावना बढ़ रही है। शुक्रवार को जिले में डेंगू के 15 नए मरीज मिले हैं। सभी मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है। तीन मरीज दून अस्पातल, दो मरीज सीएमआई, दो मरीज एसपीएस, तीन मरीज कोरोनेशन, दो मरीज एसएमआई और दो मरीज कैलाश अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अबतक कुल 56,898 मरीजों की जांच की गई है। इसमें अबतक कुल 756 मरीज डेंगू के मिले हैं। इसमें 550 मरीज ठीक हो चुके हैं। अबतक 13 मरीजों की मौत हो चुकी है।
डेंगू से बचाव के लिए इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की ओर से महाअभियान चलाया जा रहा है। घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की खोजकर नष्ट किया जा रहा है। शनिवार को हाई रिस्क क्षेत्रों में महाअभियान में 25303 घरों में सर्वे किया गया। इसमें 4456 जगह लार्वा मिला और उसे नष्ट किया गया। बुखार के 227 मरीजों को दवा भी वितरित की गई। यह महाअभियान देहरादून के करनपुर, बकरालवाला, चुक्खुवाला, शिवाजी मार्ग, बलूपुर, इंदरा नगर, कांवली, पटेलनगर, अजबपुर, धर्मपुर, मेहूवाला, देहराखास, लखीबाग, विद्या विहार, निरंजनपुर, माजरा, रेस्ट कैंप, रेस कोर्स, बंजारावाला, मोथरोवाला, मोहब्बेवाला, चंद्रबनी, आर्केडिया क्षेत्रों में चलाया गया।