उत्तराखंड

उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में छाए बादल, दून समेत कई जिलों में बारिश के आसार

उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में अगले कुछ दिन आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून समेत कई जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से तीव्र बारिश हो सकती है। आंशिक बादलों के बीच धूप खिलने के आसार हैं। इस माह के अंत तक मौसम में कोई परिवर्तन आने की उम्मीद नहीं है। अक्टूबर प्रथम सप्ताह तक मानसून के विदा होने के आसार हैं। हालांकि पर्वतीय इलाकों में अभी भी बारिश को लेकर चेतावनी है।

मानसून अब विदाई की ओर बढ़ रहा है, लेकिन इस बार मानसून ने उत्तराखंड को गहरे घाव दिए हैं। 95 लोग काल कवलित हुए तो संपत्ति को भी भारी क्षति पहुंची है। अभी तक लगाए गए अनुमान के मुताबिक क्षति 1300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसमें से लगभग 300 करोड़ तो राज्य आपदा मोचन निधि से उपलब्ध हो जाएंगे, लेकिन शेष 1100 करोड़ की क्षतिपूर्ति के लिए राज्य सरकार केंद्र में दस्तक देने जा रही है। इसे लेकर कसरत चल रही है।

आपदा प्रबंधन विभाग अब विभागों के साथ बैठक कर क्षति के आकलन को अंतिम रूप देगा। इसके बाद इसी माह केंद्र को मदद के लिए प्रस्ताव भेजे जाने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button