पुलिस कार्यालय आने वाली शिकायतों की अब एसएसपी अजय सिंह स्वयं समीक्षा करेंगे। इसके लिए बकायदा कार्यालय में एक रजिस्टर रखा गया है, जिसमें शिकायतकर्ता का नाम, पता, शिकायत का कारण, संबंधित थाने में दी गई शिकायत की स्थिति व कार्रवाई का ब्योरा दर्ज किया जाएगा। इसमें यह भी देखा जाएगा कि किस थाना क्षेत्र से ज्यादा शिकायतें आई हैं। इन सभी कारणों की समीक्षा करते हुए संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष का स्पष्टीकरण लिया जाएगा।
गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा गोष्ठी हुई। जिसमें एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि देखने में आया है कि जमीन धोखाधड़ी में सफेदपोशों का हाथ होता है। आरोपितों की पहुंच ऊपर तक होने के चलते वह कार्रवाई से बच जाते हैं, लेकिन अब कोई भी सफेदपोश अपराध करने पर बच नहीं सकेगा।इसके अलावा आदतन अपराधियों की अधिक से अधिक हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी। प्रत्येक थाने में रजिस्टर तैयार किया जाएगा, जिसमें उनकी फोटो और अपराध की जानकारी जुटाकर समय-समय पर समीक्षा की जाएगी।