उत्तराखंड

सुनील कुमार उर्फ सुभाष शर्मा को उसके विरुद्ध आरोपित अपराध अंतर्गत धारा 376 तथा अन्य अपराधों से किया गया दोष मुक्त,

अभियुक्त सुनील कुमार उर्फ सुभाष चंद्र शर्मा के विरुद्ध थाना क्लेमेंट टाउन जिला देहरादून द्वारा मुकदमा प्रेषित किया गया अपराध संख्या 46 /2019 अंतर्गत धारा 376 भारतीय दंड संहिता 1860 के अंदर आरोप पत्र न्यायालय किया गया । जिस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा संज्ञान लिया गया ,तथा अभियुक्त के संपूर्ण मामले को सेशन न्यायालय द्वारा विचारणीय पाते हुए उक्त समस्त मामले को सेशन न्यायालय कोसुपुर्द किया गया।

जिला देहरादून की निवासी है तथा एक विधवा स्त्री है प्रथनी के दो बच्चे यह की प्रथनी के प्रति भारतीय सेवा में सेवारत थे ।तथा सेवा काल के दौरान उनका स्वर्गवास हो गया था पति की मृत्यु के पश्चात को 10 लाख रुपए की सहायता आर्मी से मिली थी। यह की इसी दौरान श्री सुनील कुमार उर्फ श्री सुभाष शर्मा पुत्र श्री परमानंद शर्मा निवासी भगवानपुर बागर थाना किठौर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश प्राथनी के संपर्क में आया और प्राथनी के साथ विवाह करने को झूठे सपने दिखाकर शादी करने का झांसा दिया । और प्राथनी के 10 लख रुपए हद अपने की नीयत से वर्ष 2012 से 2017 तक प्राथनी के साथ रहा प्राथनी से अवैध संबंध बनाकर और प्राथनीका शारीरिक व मानसिक शोषण करता रहा जब प्राथनी ने सुनील कुमार उर्फ सुभाष शर्मा को शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने टाल मटोल करनी शुरू कर दी और प्राथनी को कहने लगा कि हमारी शादी तो हो ही रखी है यहां बात पूरे क्षेत्र वासियों को पता है और अपने माता-पिता को भी पता है बैंड बाजा बजाने की क्या आवश्यकता है पूरी जिंदगी आपका साथ निभाऊंगा और वर्ष 2017 में नौकरी का बहाना बनाकर हरिद्वार चला गया । और वहां नौकरी करने लगा घर में आना-जाना बिलकुल छोड़ दिया और फोन भी बंद कर दिया यहां की प्राप्ति को पता चले कि उसका व्हाट्सएप पर किसी तमन्ना नाम की लड़की से अफेयर चल रहा है । उसके बाद लड़की के घर में आना जाना हो गया और वहां लड़की के मकान पर उसके ही साथ रहने लगा ।

लड़की के माता-पिता का स्वर्गवास हो चुका है और घर में कोई अन्य व्यक्ति नहीं है तमन्ना नाम की लड़की के नाम पर संपत्ति है ।जिसका लालच श्री सुनील कुमार उर्फ सुभाष शर्मा को आ गया इसके पश्चात श्री सुनील कुमार उर्फ सुभाष शर्मा ने अपने पिता व बहन को देहरादून बुलाकर लड़की से मिलवाया और घर दिखाया और शादी की बातचीत करके चले गए प्राथनी को श्री सुनील कुमार उर्फ श्री सुभाष शर्मा व उसके घर वाले गुमराह करते रहे जब प्राथनी ने खुद इसकी छानबीन की तो पता चला की घड़ी कैंट सप्लाई में तमन्ना के घर में एक ही कमरे में रह रहे थे जिसकी कोई जानकारी नहीं थी यह की प्राथनी ने जब उक्त तमन्ना नाम की लड़की से संपर्क किया तो उसने प्राथनी को बताया कि श्री सुनील कुमार उर्फ सुभाष शर्मा मुझे भी गुमराह कर रहा है मुझे पता चला कि श्री सुनील कुमार उर्फ श्री सुभाष शर्मा की एक पत्नी क्लेमेंट टाउन में भी है और श्री सुनील कुमार उर्फ सुभाष शर्मा मुझे धोखा दे रहा है और जब मैं शादी का दवा बनाती हो तो जान से मारने की धमकी देता है

अतः महोदय से प्रार्थना है कि उक्त श्री सुनील कुमार उर्फ श्री सुभाष शर्मा के विरुद्ध प्राथमिक की रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिक को न्याय दिलाने की कृपा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button