Uncategorizedउत्तर प्रदेश

श्री श्याम शरण परिवार पटनी की ओर से मनाया गया प्रथम भव्य श्री श्याम जन्मोत्सव,

श्री श्याम शरण परिवार पटनी की ओर से मनाया गया प्रथम भव्य श्री श्याम जन्मोत्सव
खबर-रविवार 24 सितंबर पानी की टंकी पर शाम 7 बजे से लेकर 25 सितंबर सुबह 4 बजे तक खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव का कार्यक्रम चला जिसमें ग्राम से ही नहीं बल्कि आसपास क्षेत्र से हजारों की संख्या में भगत पहुंचे
आपको बता दे की हिन्दू धर्म के अनुसार, खाटू श्याम जी ने द्वापरयुग में श्री कृष्ण से वरदान प्राप्त किया था कि वे कलयुग में उनके नाम श्याम से पूजे जाएँगे। श्री कृष्ण बर्बरीक के महान बलिदान से काफ़ी प्रसन्न हुए और वरदान दिया कि जैसे-जैसे कलियुग का अवतरण होगा, तुम श्याम के नाम से पूजे जाओगे।


श्री श्याम बाबा की अपूर्व कहानी मध्यकालीन महाभारत से आरम्भ होती है। वे पहले बर्बरीक के नाम से जाने जाते थे
दरबार से जुड़े भक्त जनों का खाटू श्याम के जागरण मे पूरा योगदान रहा
श्री श्याम शरण परिवार पटनी ने दरबार के अंदर मंच के माध्यम से ऐलान किया कि अगर कोई खाटू श्याम दरबार जाना चाहता है तो उनके लिए बस की सेवा हमारी ओर से मुफ्त रहेगी
श्री श्याम बाबा के भजनों से दरबार में पहुंचे सभी श्रद्धालु मगन होकर झूमें


रिपोर्टर कुर्बान मलिक, ओमपाल कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button