उत्तराखंड

उत्तराखंड: प्रदेश में बनेगी लिथियम बैटरी, दो हजार करोड़ का निवेश, 

उत्तराखंड में आने वाले समय में लिथियम बैटरी का उत्पादन होगा। इसके लिए ब्रिटेन की आगर टेक्नोलॉजी कंपनी राज्य में 2000 करोड़ का निवेश का लिथियम प्लांट लगाएगी, जबकि यूरोप का फिरा बार्सिलोना समूह कन्वेंशन सेंटर में एक हजार करोड़ का निवेश करेगा।

इसके अलावा इज माई ट्रिप के साथ विश्वस्तरीय पर्यटन प्रमोशन और ऑनलाइन ट्रेवल एग्रीगेटर (ओटीए) में निवेश पर सहमति बनी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में तीसरे दिन ब्रिटेन में तीन हजार करोड़ के निवेश पर एमओयू हस्ताक्षर किए गए। इसमें आगर टेक्नोलॉजी के साथ राज्य में लिथियम बैटरी प्लांट लगाने के लिए दो हजार करोड़ के निवेश पर एमओयू किया गया।

फिरा बार्सिलोना कन्वेंशन सेंटर और इवेंट मैनजमेंट में एक हजार करोड़ का निवेश करेगी। इज माई ट्रिप के साथ दो एमओयू किए गए। इसमें राज्य समर्थित ओटीए (ऑनलाइन ट्रेवल एग्रीगेटर) बनाए और पर्यटन के लिए विश्व में उत्तराखंड का प्रमोशन करने पर इज माई ट्रिप ने सहमति दी। इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

उद्योग सचिव विनय शंकर पांडेय ने कंपनियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर सचिव मुख्यमंत्री डाॅ. आर मीनाक्षी सुंदरम, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button