
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को भरूच और जामनगर में विभिन्न विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, अहमदाबाद में पीएम मोदी मोदी शैक्षणिक संकुल का भी उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी भरुच के आमोद में सुबह 11 बजे 8000 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे अहमदाबाद पहुंचेंगे और दोपहर तीन बजकर 15 मिनट पर मोदी शैक्षणिक संकुल का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री इसके बाद जामनगर जाएंगे। यहां वे शाम साढ़े पांच बजे 1460 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
इससे पहले, पीएम मोदी ने रविवार को मोढेरा में रोड शो किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘बीते कुछ दिनों से सूर्य ग्राम और मोढेरा को लेकर पूरे देश में चर्चा चल पड़ी है। कोई कहता है कि हमारी चिर पुरातन आस्था और आधुनिक टेक्नोलॉजी, मानो एक नया संगम नजर आ रहा है, तो कोई इसे भविष्य के स्मार्ट गुजरात, स्मार्ट भारत का जनक बता रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा, कौन भूल सकता है इस मोढेरा के सूर्य मंदिर को, जिसे ध्वस्त करने के लिए आक्रांताओं ने क्या कुछ नहीं किया था। यही मोढेरा, जिस पर भांति-भांति के अनगिनत अत्याचार हुए थे, आज अपनी पौराणिकता के साथ-साथ आधुनिकता के लिए दुनिया के लिए मिसाल बन रहा है।’