उत्तराखंड

सात अक्टूबर को अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस कार्यक्रम में पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह

सात अक्टूबर को एफआरआइ (FRI) में आयोजित पुलिस साइंस कांग्रेस में पहुंच रहे गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के कार्यक्रम को लेकर पुलिस विभाग (Police Department) ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। बीते गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन में एसएसपी अजय सिंह (SSP Ajay Singh) ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सुरक्षा प्रबंध की समीक्षा की।

बीते गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन में एसएसपी अजय सिंह (SSP Ajay Singh) ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सुरक्षा प्रबंध की समीक्षा की। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सजग एवं सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

एसएसपी (SSP) ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जाए। ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न किया जाए और न ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वांइट को छोड़ा जाए। सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गृह मंत्री के कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button